नई दल्ली। घी के बिना खाने का स्वाद अधूरा है हम बिना घी के खाना नही खाते है वैसे ही हमारी त्वचा के लये भी घी बहुत जरुरी है। लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल में डॉक्टर भी घी का सेवन कम करने की ही सलाह देते हैं। क्या आपको पता है कि घी सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिये ही नही बल्कि ब्यूटी प्रोडक्ट का भी काम करता है। चेहरे पर घी की मालिश करने से चेहरे का रूखापन दूर होता है और नमी बरकरार रहती है।
ब्यूटी प्रोडक्ट का काम करता है घी
आइये आपको बताते हैं कि घी से कैसे अपना सौंदर्य बढ़ाया जा सकता है। सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं इससे बचने के लिये सोने से पहले रात को होंठो पर एक-दो बूंद देसी घी से माालिश कर लें, प्रतिदिन ऐसा करने से सर्द मौसम में आपके होंठ हमेशा मुलायम ही बने रहेंगे। अगर आपके बालों के सिरे दो मुंहे हो गये हैं तो उन पर देसी घी से मालिश कर लें और दो घंटे बाद शैंपू करें। धीरे-धीरे आपके दो मुंहे बालों की समस्या ठीक हो जाएगी।
डार्क सर्कल से परेशान हैं तो सोते समय आंख के चारों तरफ हल्के हाथों से घी की मालिश करें सो जाये, सुबह उठकर मुंह धो लें। धीरे-धीरे डार्क सर्कल ठीक हो जाएंगे। अगर आंखों का मेकअप रिमूब करना चाहती है तो घी को आंखों पर मलकर कॉटन बॉल से साफ कर लें, मेकअपन साफ हो जाएगा।
बाल अगर बहुत रूखे हैं तो सिर में घी की मालिश करें और सुबह शैंपू कर लें। कुछ ही दिनों में बालों का रूखापन दूर हो जाएगा। प्रतिदिन नहाने से पहले चेहरे पर दो बूंद घी की मालिश करने से चेहरे पर गजब का ग्लो आ जाता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS