नई दिल्ली। कई लोग अक्सर अपना महंगा स्मार्टफ़ोन कही भी भूल जाते हैं, इतना ही नहीं आपने स्मार्टफोन के खोने के कई किस्से भी सुने होंगे, लेकिन अब फोन खोने के बाद होने वाली परेशानियों से जल्द ही निजात मिलने वाली है। तो लीजिये पेश है यह शानदार ऐप जिसके मदद से खोये हुए आईफोन को आसानी से खोजा जा सकता है। जी हां इस ऐप का नाम है फाइंड माय आईफोन। तो आइये हम बताते हैं कैसे इसका इस्तमाल करे खोये हुए फोन के ढूढ़ने के लिए।
इसके मदद से आसानी से मिल सकता है फ़ोन
यदि आपका एंड्रायड फोन खो गया तो, सबसे पहले आप फोन में कुछ गूगल सेटिंग्स इनेबल करनी होंगी, जिसमें नाउ कार्ड्स, वेब और एप एक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। इसके साथ ही आपको ध्यान होगा कि लोकेशन रिपोर्टिंग ऑप्शन हाई एक्यूरेसी पर सेट हो न की लो, इससे फोन आसानी से ट्रैक हो पाएगा। इतना ही नहीं अपने खोए फोन को ट्रैक करने के लिए आप नीचे दिए गये 3 सिम्पल स्टेप्स फॉलो कर के आसानी से फ़ोन पा सकते हैं।
ये है तीन आसान स्टेप्स
खोये हुए स्मार्टफोन को पाने के लिए सबसे पहले आपको वेब ब्राउज़र ओपन करना होगा जिसके बाद आपको गूगल अकाउंट में लॉग इन करना होगा, जो कि आप अपने खोए हुए एंड्रायड फोन में इस्तेमाल करते हैं। अब आपको गूगल पर टाइप करना है ‘फाइंड माय फोन’ और आपका काम हो गया। ऐसा करते ही आपको डिवाइस की लोकेशन पिनपॉइंट हो जाएगी। अगर आप इससे भी बेहतर परिणाम चाहते हैं तो, आप मैप पर दिखाई दे रहे ‘रिंग बटन’ के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। जिससे आपका फोन जोर से रिंग करेगा। जिससे आप यह फ़ोन आसानी से पा सकते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS