हर पार्टी के लिए पार्लर जा पाना तो संभव नहीं होता इसलिए पार्टी मेकअप के कुछ फटाफट टिप्स पता चल जाएं तो सारी उलझन मिनटों में सुलझ जाएगी. यहां हम आपको बता रहे हैं 7 ऐसे टिप्स जो पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए हर लड़की को पता होने चाहिए चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें. इसके लिए कंसीलर के दो शेड का इस्तेमाल करें. लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को चेहरे के बाकी हिस्सों पर एप्लाई करें. इसके बाद बाकी के मेकअप को एप्लाई करें. अगर चेहरे की खूबसूरती को निखराना चाहती हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि लिप्स पर डार्क लिपस्टिक लगाएं और चेहरे का मेकअप हल्का रखें. अपने लिप्स को सुंदर और बोल्ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्स पर कंसीलर लगाएं. उसके बाद जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने जा रही हैं उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करें. ऐसा करने से आपके लिप्स बहुत आकर्षक लगेंगे और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी. आपकी आंखें आपके चेहरे की पहचान होती हैं इसलिए इनका मेकअप करते समय खास ख्याल रखें. सबसे पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार कर लें. इसके बाद हल्के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं. बाद में इसे उंगलियों की सहायता से स्मज कर दें. इससे स्मोकी लुक आता जाता है. इसके बाद मसकारा लगाएं. अगर आपके होंठ पतले हैं तो उनकी वास्तविक शेप से हटकर लाईनिंग करें और होठों को भरा हुआ दिखाने के लिप ग्लाॅस का इस्तेमाल करें. इससे लिप्स बड़े और सुंदर लगते हैं. बालों को फटाफट सेट करने के लिए थोड़ी सी मात्रा में फेस क्रीम लगाने से उनमें चमक आ जाएगी. ऐसा करने से रूखे बाल भी सही दिखने लगते हैं. आप चाहें तो रूखे बालों के लिए सीरम या फिर जेल लगाकर भी बालों को सेट कर सकती हैं. कोई नया हेयर स्टाइल बनाने से अच्छा है कि आप बालों को खुला ही रहने दें. किसी भी पार्टी में जाने से पहले लास्ट मूमेंट का इंतजार न करें. आपका सबसे ज्यादा समय कपड़ों का चुनाव करने में ही लगता है. इसलिए सबसे पहले ड्रेस चूज कर लें और फिर मेकअप करके तैयार हो जाएं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS