हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329.26 अंकों की गिरावट के साथ 26230.66 के सेतर पर और निफ्टी 106.10 अंकों की गिरावट के साथ 8086.80 के स्तर पर बंद हुआ है। इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट एफएमसीजी (1.82 फीसदी) और रियल्टी (1.84 फीसदी) सेक्टर में हुई है। बैंक (0.98 फीसदी), ऑटो (1.68 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.33 फीसदी), आईटी (1.26 फीसदी), मेटल (1.14 फीसदी), फार्मा (0.84 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.86 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (1.09 फीसदी) में हुई है। वहीं, मिडकैप (1.44 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.38 फीसदी) की गिरावट हुई है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 7 हरे निशान में और 43 गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईशर मोटर्स (2.78 फीसदी), आइडिया (0.82 फीसदी), टाटा पावर (0.82 फीसदी), बजाज ऑटो (0.72 फीसदी) और अल्ट्रासेमको (0.54 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट मारुति (3.83 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.59 फीसदी), एशियन पेंट (3.50 फीसदी), अदानीपोर्ट्स (3.42 फीसदी) और जील (3.31 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS