लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को योगगुरू बाबा रामदेव के नोएडा में बनने वाले पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का शिलान्यास किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने अपने काम से दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। लखनऊ स्थित लोकभवन में एक समारोह के दौरान अखिलेश ने कहा कि पतंजलि के माध्यम से एक बड़ा काम नोएडा में होने जा रहा है। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक्ड, एक घंटे तक किये गए भद्दे ट्वीट!
बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने एक अच्छी पहल की जिसका सरकार ने साथ दिया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव जब योग लेकर आए थे तब योग की सबसे अधिक जरूरत थी। अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों की पहचान है कि वे जो भी काम हाथ में लेते हैं, वह काफी तेजी से करते हैं।
सुरक्षा एजेंसी का खुलासा, सीएम अखिलेश को है जान का खतरा
फूड पार्क का काम भी काफी तेजी से होगा और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक बार फ्रांस गया था वहां फल, सब्जी और फूलों की मंडी देखकर दंग रह गया था। वह मंडी लगभग 300 एकड़ में फैली थी। वहां से सारे यूरोप में आपूर्ति की जाती है।
बीजेपी ने किया खुलासा – परिवर्तन यात्रा किसके पैसों से की, कहां से आया धन
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया की 455 एकड़ के इस पार्क में प्रदेश से 16,000 करोड़ का निवेश होगा. इसके कार्यशील होने के उपरांत 8,000 लोगों को सीधे तौर पर रोज़गार मिलेगा जबकि लगभग 80,000 लोगों को परोक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS