मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह खान और दबंग खान के गिले शिकवे अब दूर होते नज़र आ रहे हैं। कल रात सलमान खान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक पार्टी आर्गनाइज़ की जिसमें न सिर्फ शाहरुख आए बल्कि सलमान के गले लगाया और दोनों देर रात तक पार्टी करते रहे।
सलमान और शाहरुख ने देर रात तक की पार्टी, नहीं नज़र आए आमिर
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच लंबे वक्त से चली आ रही रिश्तों में दूरियां खत्म होती नजर आ रही हैं। मंगलवार की रात दबंग खान के एक पार्टी ऑर्गनाइज कराई जिसमें शाहरुख खान देर रात तक रुके रहे। फोटोग्राफर्स ने शाहरुख खान की तस्वीरें उस वक्त लीं जब वो सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में दाखिल हो रहे थे। बॉलीवुड के दोनों मशहूर खान्स ने देर रात तक पार्टी की और उनका साथ दिया सलमान के भाई अरबाज खान, साजिद नाडियावाला, सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी ने।
आपको याद होगा सलमान ने अभी कुछ ही दिन पहले शाहरुख की फिल्म डियर जिंदगी को प्रमोट करते हुए अपनी एक शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके रिप्लाई में शाहरुख ने लिखा- सलमान खान आएंगे और बिरयानी से पहले वर्कआउट करेंगे। इससे पहले की शाहरुख इस पार्टी को अलविदा कहते, इन दोनों सितारों को गले मिलते भी फोटोग्राफर्स ने तस्वीरों में कैद किया। सलमान ने शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘द रिंग’ (संभवतः) के फर्स्ट लुक को भी सबसे पहले सोशल मीडिया पर रिवील किया। साफ जाहिर है कि रिश्तों में खटास खत्म होना शुरू हो गई है।
शाहरुख की फिल्म प्रमोट करते दिखे सलमान
सलमान ने ट्वीट कर लिखा- शाहरुख खान की फिल्म आ रही है। तारीख मैंने तय कर दी है। टाइटल तुम लोग तय कर लो। बेस्ट ऑफ लक अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली। बहुत संभव है कि यह फिल्म शाहरुख और अनुष्का की इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ‘द रिंग’ का फर्स्ट लुक है। जिसे टीजर और फर्स्ट लुक दोनों का अंदाज देने के लिए मेकर्स ने यह स्ट्रेटजी अपनाई है। सलमान के अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डियर जिंदगी में नजर आईं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है। आलिया ने फोटो के साथ लिखा- अगस्त बहुत दूर है यार… अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान मैं यह तारीख अभी सेव कर ले रही हूं। लेकिन इम्तियाज इस फिल्म का नाम क्या देने जा रहे हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS