भाजपा: मनोज तिवारी को दिल्ली और नित्यानंद राय को मिली बिहार की कमान
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी, भाजपा ने दिल्ली और बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. पार्टी ने दिल्ली में अब सतीश उपाध्याय के बाद गायक और सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया गया है, वहीं बिहार में नित्यानंद राय को पार्टी की कमान दी गई है.
राहुल का सरकार पर निशाना, काले धन वालों की कर रही है मदद
अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले तिवारी को प्रेसिडेंट बना कर बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है। पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के सेंट्रल लेवल के नेता अजय माकन और आप के केजरीवाल की टक्कर में किसी पॉपुलर शख्स को प्रेसिडेंट पद पर लाना चाहती थी। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से दिल्ली की राजनीति में तिवारी का कद बढ़ने लगा था।
बता दें कि पार्टी की केंद्रीय इकाई बिहार में पार्टी की हार के लिए सुशील मोदी, मंगल पांडे और नंद किशोर यादव को जिम्मेदार मानती रही है. इनकी तिकड़ी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार के बाद तवज्जो नहीं दी. मंगल पांडे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और अब नई घोषणा के बाद उनके लिए पार्टी का संकेत साफ है.
नित्यानंद राय जाति से यादव हैं और दबंग छवि के नेता हैं. चार बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं और अभी उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं.
गौरतलब है कि मनोज तिवारी दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से सांसद हैं और पूर्वांचलियों के बीच खासे लोकप्रिय भी हैं। दूसरी ओर, दिल्ली में दिन-प्रतिदिन पूर्वांचलियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है।
इस वक्त दिल्ली में करीब 50 फीसदी वोटर पूर्वांचली हैं। ऐसे में इस तरह के तमाम समीकरणों को देखते हुए पार्टी आलाकमान का मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए सांसद तिवारी ही उचित होंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS