कालेधन पर मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से अपने बैंक खातों के विवरण जमा करने को कहा है. पीएम ने संसदीय दल की बैठक में सभी बीजेपी सांसदों-विधायकों से अपने बैंक खातों की जनाकारी देने का निर्देश दिया है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों, विधायकों से कहा कि वे 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंक खातों के लेनदेन का ब्यौरा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दें। एक जनवरी को सभी विधायकों और सांसदों को ये विवरण जमा करने हैं.
प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में स्पष्ट किया कि इनकम टैक्स संशोधन बिल का उद्देश्य काले धन को सफेद करना नहीं बल्कि गरीबों से लूटे गए धन को उनके हित में लगाना है.
संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र के पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं अन्य स्थानीय निकायों के कारोबारियों को नकदविहीन लेनदेन अपनाने को प्रेरित करें.
Facebook
Twitter
Google+
RSS