मुंबई| टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने बताया कि उनके पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी सभी स्क्रिप्ट पहले उन्हें पढ़ाते हैं। वर्ष 2008 में टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभा चुकीं देबिना ने कहा, “‘वजह तुम हो’ उन्हीं फिल्मों में से एक है, जिनकी कहानी मैं पढ़ चुकी हूं। गुरमीत हमेशा कोई भी स्क्रिप्ट खुद पढ़ने से पहले मुझे देते हैं। मैं उनकी सभी पटकथाएं पढ़ती हूं।”
गुरमीत चौधरी खुद से पहले मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने को देते हैं : देबिना
फिल्म में गुरमीत के लुक के बारे में देबिना ने कहा कि वह काफी शानदार लग रहे हैं।
देबिना ने कहा, “मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा। यह बेहतरीन है और अब मैं फिल्म देखना चाहती हूं। गुरमीत फिल्म में शानदार लग रहे हैं। उनमें अच्छा लगने वाले कलाकारों के सभी गुण हैं।”
विशाल पंड्या निर्देशित फिल्म ‘वजह तुम हो’ में शरमन जोशी और सना खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS