पति से शेयर नहीं करती पत्नियां ये सब बातें वैसे तो पति-पत्नी को एक-दूसरे का कहा जाता है, लेकिन फिर भी कई बातें ऐसी होती है कि पत्नियां उसे अपने पति के साथ शेयर नहीं करती। क्योंकि उन्हें डर होता है कि इन बातों की वजह से उनके बीच दूरियां और तनाव न आ जाए। कई बार झिझक की वजह से भी पत्नियां अपने पति को बात नहीं बता पाती।
ये बातें है जो पत्नियां अपने पति को नहीं बताती-
1. पत्नियां अक्सर अपने पति से अपना सीक्रेट क्रश छिपाती हैं, कई बार स्कूलिंग क्रश के बारे में जिक्र करती हैं लेकिन अपना सीक्रेट क्रश फिर भी नहीं बताती।
2. पति-पत्नी के बीच कई ऐसी बातें होती है जिन्हें लेकर उनके बीच सहमति नहीं बनती पर पत्नी पति की हां में हां मिला देती है। हालांकि वो इस फैसले के लिए दिल से तैयार नहीं रहती।
3. ज्यादातर महिलाएं अपनी बीमारी के बारे में पति को नहीं बताती, उन्हें यह डर होता है कि उनकी वजह से पति को कोई न हो।
Facebook
Twitter
Google+
RSS