बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी किसी न किसी फिल्म की वजह से सुर्खियों में बने ही रहते है, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक्टिंग या बयान के कारण नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक जाकर जवानों से मुलाकात करने के लिए सुर्खियाँ बटोरी. इतना ही वहां पर मौजूद बीएसएफ सैनिकों से अक्षय ने बात भी की।
देखें वीडियो: अक्षय कुमार शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए!
#WATCH: Akshay Kumar pays tribute to soldiers (who lost their lives in ceasefire violations/encounter) at BSF base camp in Jammu pic.twitter.com/IxGoxCFHrD
— ANI (@ANI) November 8, 2016
अक्षय कुमार अपने देश प्रेम के लिए हमेशा से मशहूर रहे हैं. देश और देश की सेना को सबसे ऊपर बताने वाले अक्षय किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने और वहां मौजूद सैनिकों से बातें करने गए थे.
जब अक्षय कुमार को माइक पकड़ाया गया तो अक्षय ने अपने शब्दों को खाली नहीं जाने दिया. अक्षय ने सबसे पहले बीएसएफ का और सेना का आभार व्यक्त किया.
इसके बाद अक्षय ने खुद को बस एक रील लाइफ का हीरो बताते हुए वहां मौजूद सैनिकों को रियल लाइफ का हीरो बताया. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अक्षय ने कहा की भारत में मौजूद लोग भारत के सशस्त्र बलों की सहायता करन चाहते हैं. अक्षय ने इसी मुद्दे पे आगे एक सवाल उठाते हुए कहा की क्यूँ न इसके लिए एक एप्प बनाया जाये जिससे लोगों की मदद सीधे सेना बल तक पहुँच सके.
भारत-पाकिस्तान का क्या?
अक्षय कुमार से वहां मौजूद लोगों ने भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर भी चर्चा करी. अक्षय से पूछा गया की क्या भारत पाकिस्तान में शांति बहाल करने की जरुरत है? अक्षय ने इसका भी बेहतरीन जवाब दिया.
सैनिकों के जान गवाने और शहीद होने को ध्यान में रखते हुए अक्षय ने कहा की अमन बेहद जरुरी है क्यूंकि उसके बिना दोनों तरफ जानें जाएंगी. अक्षय ने कहा की उनके हिसाब से इस मुद्दे को सुलझाने का तरीका अमन-शांति ही है.
जाते जाते अक्षय ने बीएसएफ को धन्यवाद दिया.
J & K you beauty!Just returning from meeting the heroes who are fighting a battle everyday to protect us. @BSF_India thank you for having me pic.twitter.com/TqonAtaF8L
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 8, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS