नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते पार्टी कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी ने की।
उन्होंने बैठक में मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार को सत्ता का नशा हो गया है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र को अन्धकार और अधर में बताते हुए कहा की मोदी उनसे असहमति रखने वाले हर इंसान को चुप करा के रखना चाहते हैं.
सरकारी काम और सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस कार्यकारिणी में राहुल गांधी ने यह भी बोला कि वर्तमान व्यवस्था में लोकतंत्र अपने सबसे खराब दौर में से एक से गुजर रहा है।
सरकार द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करके आजादी के दमन के प्रयास ,ऐसे खतरनाक षडयंत्रों को कामयाब नहीं होने देने के हमारे इरादों को और भी पक्का करेंगे। राहुल ने कहा कि टीवी चैनलों को ‘दंडित’ कर बंद करने को कहा जा रहा है और सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए विपक्ष की‘घेराबंदी’ की जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक में शामिल नहीं हुईं। सोनिया बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।
सोनिया की गैर मौजूदगी में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की।
Congress VP Rahul Gandhi chairs CWC meeting today in the absence of Sonia Gandhi, meeting underway (Inside visuals) pic.twitter.com/MXBqjzxOpt
— ANI (@ANI) November 7, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS