विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में एक अनूठी पहल की और टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में अपनी मां के नाम की लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरे।
टीम इंडिया की यह पहल एक अभियान ‘नयी सोच ‘ का हिस्सा बनी है, जो महिलाओं के पक्ष में चलाया जा रहा है। इस अभियान को समर्थन देने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी मां के नाम का जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। पारी की शुरुआत करने जब रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे उतरे तो दोनों ने अपनी-अपनी मां के नाम लिखी जर्सी पहनी हुई थी। रोहित की जर्सी पर पूर्णिमा और रहाणे की जर्सी पर सुजाता लिखा हुआ था। विराट कोहली भी अपनी मां सरोज के नाम लिखी जर्सी पहन कर मैदान पर आए।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले इसी अभियान के तहत एक विज्ञापन आया था जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रहाणे नजर आ रहे थे। विज्ञापन में धोनी की जर्सी पर उनकी मां देवकी का नाम लिखा दिखाया जाता है। टीम इंडिया की यह पहले नये सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है।
टॉस के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर कप्तान धोनी ने कहा कि हम पिता का सरनेम रखने के आदी हैं। जरूरी है कि मां जो योगदान करती है हम उसका भी सम्मान करें। यह काफी भावनात्मक रिश्ता है और अच्छी बात है कि इसे सार्वजनिक मंच पर दिखाया जा रहा है। मैं पूरे देश से आग्रह करना चाहता हूं कि वह हर दिन इस बात को याद रखे और हर दिन उन्हें सम्मान दे।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और अब कमेंट्रेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी मैच के दौरान अपनी जर्सी दिखाई जिस पर उनकी मां का नाम सत्यभामा लिखा हुआ था। लक्ष्मण ने ट्वीट भी किया कि मेरी मां से मुझे मिले प्यार, दुलार, उत्साहवर्धन, प्रेरणा को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
Facebook
Twitter
Google+
RSS