नई दिल्ली: अखिलेश सरकार में वन राज्यमंत्री पवन पांडे को मुलायम सिंह यादव ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है. उन पर मुख्यमंत्री निवास में एमएलसी आशु मलिक को पीटने का आरोप है.

तेज नारायण पाण्डेय उर्फ़ पवन पाण्डेय
शिवपाल यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर राज्यमंत्री पांडे के खिलाफ कार्यवाही करने की गुजारिश की है. शिवपाल ने बताया समाजवादी पार्टी और परिवार में सब कुछ ठीक है और कहीं कोई मतभेद नहीं है.
मालूम हो कि वन राज्य मंत्री पवन पांडे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी मंत्री माने जाते हैं. विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने पांडे पर गत 24 अक्टूबर को सपा के मंत्रियों विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मचे हंगामे के बाद उनसे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में पुलिस में तहरीर भी दी थी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पांडे से मुलाकात कर के उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी.
पावन पाण्डेय की फैक्ट फाइल!
- 2012 में अयोध्या से विधायक बने.
- लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करी.
- 2004 में एलयू स्टूडेंट यूनियन के उपाध्यक्ष थे.
- अखिलेश के करीबी माने जाते हैं.
अखिलेश यादव थोड़ी देर में ही अपने लखनऊ स्तिथ आवास पर अपने समर्थकों से संग बैठक करने वाले हैं और वहीँ दूसरी ओर शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS