बॉलीवुड फिल्म वजह तुम हो में बोल्ड सीन से चर्चा में आई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान अपने बोल्ड सीन्स को लेकर खुल कर बोली हैं। उनका कहना है कि फिल्म के इंटिमेट सीन्स पर हो रहा बवाल अजीब लगता है। इंडस्ट्री के लोगों से इस तरह की बातें अटपटी लगती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का इन सीन्स पर बातें करना हंसने वाली बात है। आज कल हर फिल्म में किसिंग सीन होते हैं। ऐसे में इंटिमेट सीन पर इतना हल्ला क्यों मचता है।
उन्होंने कहा ‘कई फिल्में हैं, जिनमें बोल्ड सीन्स हैं, लेकिन कोई उन पर सवाल नहीं उठाता। भारत में जैसे-जैसे लोग खुल हो रहे हैं, उस हिसाब से इंटिमेट सीन्स ज्यादा दिन तक बैन नहीं रह सकते। यह कहानी का हिस्सा था। आज हम वेस्टर्न कल्चर को खुलकर अपना रहे हैं। हमें हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद है।’
सना ने कहा, ‘जब हम हर चीज को लेकर ओपन हैं तो इंटिमेट सीन्स पर बवाल क्यों? जब मैंने फिल्म साइन की तो लोगों ने कहा कि इस रास्ते पर चलने से लोग मुझे कैटेगराइज करने लगेंगे। ऐसा ही उन्होंने तब भी कहा था, जब मैं बिग बॉस में गई थी। हर एक्टर का अलग सफर होता है। लेकिन मैंने जो भी किया, उसका मुझे पॉजिटिव रिजल्ट ही मिला है। क्योंकि मैंने सबकुछ सही मकसद से किया। एक एक्ट्रेस होने के नाते, मैं हमेशा नई चीजें करना चाहती हूं।’
‘वजह तुम हो’ में इस बोल्ड अंदाज में नजर आ रही सना के लिए इस तरह के इंटिमेट और लवमेकिंग सीन देना आसान नहीं रहा। बता दें कि यह फिल्म एक इरॉटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के बारे में जब सना से बात की गई तो उन्होंने कहा, इस फिल्म में बोल्ड सीन देने से पहले मुझे डर लगा था। जिस वक्त मैंने फिल्म साइन की मुझे पता था कि इसमें मुझे कुछ हॉट सीन्स देने होंगे। इसके लेकर मैं काफी नर्वस थी। यहां तक कि शूटिंग के दौरन कई रातों तक मुझे तो मुझे नींद भी नहीं आई थी।
विशाल पांड्या के डायरेक्शन में बनी ‘वजह तुम हो’ में सना के साथ शरमन जोशी, टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल अहम रोल में नजर आने वाले हैं। सना ने बताया, ‘हमने जब फिल्म की शूटिंग शुरू की और एक दिन मुझे पता चला कि अगले दिन कुछ हॉट सीन्स की शूटिंग मुझे गुरमीत के साथ करनी है, तो मैं काफी घबरा गई थी। इस सिचुएशन में यह बहुत मायने रखता है कि आपका को-एक्टर आपको कैसे कंफर्टेबल करता है।’
Facebook
Twitter
Google+
RSS