राजधानी में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को सिरीफोर्ट डीडीए पार्क में एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस मृतका के हाथ पर बने टैटू से उसकी शिनाख्त की कोशिशों में जुटी हुई है.
जांच अधिकारी के मुताबिक, गुरूवार तकरीबन 11 बजे हौजखास पुलिस को सूचना मिली कि सिरीफोर्ट डीडीए पार्क में झाड़ियों के पास एक महिला का शव पड़ा है. महिला की पहचान छिपाने के लिए हत्यारे ने उसका चेहरा जला दिया था. साथ ही पत्थर से चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था.
बता दें कि मृतका की उम्र करीब 25 से 30 साल है और महिला की हत्या 2 से 3 दिन पहले की गई है. महिला के बाएं हाथ पर ‘अजय विजय ज्योति अनु आईलवयू’ लिखा टैटू मिला है. वहीं पुलिस को शव के पास से मां दुर्गा की एक फोटो और घंटी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों को सूचित किया गया है. वहीं पुलिस महिला के हाथ पर बने टैटू से महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS