ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री तो आजकल सबके लिए चर्चा का विषय बनी ही हुई है लेकिन अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या और रणबीर के बारे में भी कुछ बातें बताईं।
इन बातों को सुनकर सबके मुंह से क्यूट ही निकलेगा लेकिन रणबीर कपूर और आराध्या में इतनी बॉन्डिंग थी ये मानना थोड़ा मुश्किल लगता है, जिस तरह की बच्ची आराध्या हैं उस हिसाब से।
ऐश्वर्या राय ने बताया कि एक दिन सेट पर रणबीर अभिषेक की तरह जैकेट और टोपी पहने हुए थे। और उनकी दाढ़ी भी थी। तो आराध्या झट से जाकर उनसे चिपक गई और रणबीर कुछ रिएक्ट ही नहीं कर पाया। बस औ कर के रह गया।
बाद में आराध्या को समझ आया कि ये पापा नहीं है इसलिए वो जब भी रणबीर से मिलती है उसे अपनी गलती याद आ जाती है और मुस्कुराने लगती है। दोनों के बीच दोस्ती भी इसी वजह से हो गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS