अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अहम जगह बनाई है। शायद इसीलिए अपनी पहली फिल्म से जुड़े लोगों को भी वे भूले नहीं हैं। ताजा बात करें तो अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव को मदद भेजी है।
रवि अक्षय के पहले प्रोडेक्ट के प्रोड्यूसर थे। 1991 में अक्षय ने ‘द्वारपाल’ नामक फिल्म साइन की थी। हालांकि फिल्म बीच में बंद हो गई। फिर अक्षय कुमार ने साल 1992 में फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए रवि श्रीवास्तव ने ही उनकी मदद की थी।
फिलहाल रवि श्रीवास्त को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पैसों की जरूरत हैं और ऐसे में उनकी मदद की है अक्षय ने। वहीं, फिल्मों की बात की जाए तो अक्षय कई फिल्मों से जुड़े हैं और एक के बाद एक फैंस को उनका सरप्राइज मिलता रहेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS