श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुस्तैद जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीएसएफ के जवानों ने हीरानगर सेक्टर से होकर करीब छह आतंकवादियों को तड़के घुसपैठ करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट पर गोलीबारी चली। माना जा रहा है कि इस घुसपैठ के समर्थन में पाकिस्तान की सीमा अग्रिम चौकी से गोलियां दागी गई। उन्होंने कहा, ‘हमारी तरफ सब कुछ ठीक ठाक हैÓ।
उन्होंने बताया कि ऐसा माना जाता है कि इस गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। गौरतलब है कि सर्दी की शुरूआत और बर्फबारी होने से पूर्व आतंकवादी देश के मैदानी इलाकों में घुसपैठ करने की जुगत में रहते हैं।
WATCH: Forced infiltration bid foiled by BSF late last night in Hiranagar sector of Kathua, J&K pic.twitter.com/CdnZpMhUUZ
— ANI (@ANI) October 20, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS