जयपुर : जोधपुर में काला हिरण शिकार के 18 साल पुराने दो मामलों में जोधपुर हाईकोर्ट से बरी अभिनेता सलमान खान के मामले में राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर दी है। इस पर दिवाली के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। जोधपुर हाईकोर्ट ने 25 जुलाई को सलमान को काला हिरण शिकार के इन मामलों में बरी कर दिया था।
इस मामले में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल की रिपोर्ट पर वन एवं पर्यावरण विभाग ने पिछले दिनों विशेष अनुमति याचिका दायर करने के लिए पिछले दिनों न्याय विभाग को सिफारिश भेजी थी। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त एडिशनल सॉलिसिटर जनरल शिवमंगल शर्मा ने बताया कि सलमान केस में याचिका दायर की जा चुकी है। अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं हो सकी है।
काला हिरण शिकार के इन मामलों में निचली अदालत ने तो सलमान को सजा सुनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने प्रमुख गवाह हरीश दुलानी से जिरह नहीं होने और अन्य सबूतों के अभाव में सलमान को दोनों मामलों में बरी कर दिया था। इसके बाद यहां के विष्नोई समाज ने सरकार पर दबाव बनाया था कि सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करे। सरकार के वकीलों ने भी इसे अपील किए जाने लायक मामला मानते हुए सिफारिश की थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS