चंडीगढ़। हरियाणा की पहलवानी और पहलवानों पर आधारित आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘दंगल’ के रिलीज होने से पहले महिला पहलवान गीता फोगट को खुशखबरी मिली है। राज्य सरकार ने गीता फोगट को डीएसपी बना दिया है।
गीता अर्जुन अवॉर्डी पहलवान महावीर सिंह फोगट की बेटी है। महावीर पर आधारित फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। हरियाणा के गृह मंत्रालय विभाग के इस प्रस्ताव को मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूर कर लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर कर रहे थे।
इस बैठक में पर्वतारोही राम लाल को खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में सब इंसपेक्टर बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद गीता फोगट को डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन पद सृजित नहीं होने की वजह से वह इंस्पेक्टर के रूप में ही कार्य कर रही थीं।
आमिर खान ने पहलवानी पर ‘दंगल’ फिल्म बनाई है, जिसमें वह महावर फोगट का रोल निभा रहे हैं। महावीर ने अपनी बेटियों बबीता कुमारी और गीता फोगट को कुश्ती सिखाई थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS