वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी परिषद ने वस्तुओं और सेवाओं की संभावित दरें पेश की है. जीएसटी के तहत 6, 12, 18 और 26 प्रतिशत तक टैक्स रखा जा सकता है. इसमें सबसे निचली दरें आवश्यक वस्तुओं के लिए तथा सबसे उंची दर लग्जरियल सामानों के लिए होगी. इसके अलावा अतिरिक्त टैक्स लगाने के प्रस्ताव भी दिए गए हैं.
जीएसटी की हो सकती हैं 4 दरें, 6 से 26 फीसदी टैक्स, लग्जरी चीजों होंगी महंगी!

Facebook
Twitter
Google+
RSS