सेना के जवानों ने बुधवार रात को जम्मू कश्मीर के बारामुला स्थित कुछ संदिग्ध ठिकानों से चीनी झंडे बरामद किए हैं। सुरक्षा बल घाटी में घुसपैठियों के ठिकानों के तलाशी अभियान पर थे जब उन्हें कुछ संदिग्ध सामान के साथ चीनी झंडे मिले। सेना ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह पर 44 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले घाटी में पाकिस्तानी झंडों का मिलना आम बात थी लेकिन यह पहला मौका है जब घाटी में पड़ोसी चीन के झंडे पाये गए हैं।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने आतंकियों के लिए जन्नत माने जाने वाले 10 संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को 12 घंटे तक चले अभियान में करीब 700 घरों की तलाशी ली गई, जहां से 44 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान सेना ने कई आतंकी ठिकानों की खोज की। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को चीन के झंडे समेत आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के लेटर हेड पैड, पेट्रोल बम, पाकिस्तानी झंडे, मोबाइल फोन और सिम के साथ कई संदिग्ध सामान मिला। इन्ही में से कुछ ठिकानों से चीन के झंडे भी मिले।
Facebook
Twitter
Google+
RSS