आसनसोल। आसनसोल में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही बीजेपी नेता की जमकर पिटाई की। जब बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो घटनास्थल पर पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। गुस्साए लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और फिर पथराव कर दिया। एक पत्थर तेजी से उनके सीने पर लगा, जिससे वे कार से गिर गए।
बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो को इस हमले में हल्की चोट भी आई हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की मौजूदगी में चार लोगों को गाय चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। गायों की चोरी की ये वारदात टीएमसी नेता और राज्य सरकार में मंत्री मलय घटक के इलाके में हुई थी, इसलिए बीजेपी ने आज मलय घटक के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन से कुछ वक्त पहले ही सैकड़ों टीएमसी कार्यकर्ता इलाके में जमा हो गए। इसी दौरान बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा टीएमसी कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने उन्हें जमकर पीटा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS