मुंबई। ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के बाद डायरेक्टर नीरज पांडेय ने नाम शबाना की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘बेबी’ के इस सीक्वल में लीड रोल तापसी पन्नू निभा रही हैं, जबकि अक्षय केमियो कर रहे हैं।
पढ़ें: रणबीर से संबंध पर बोलीं श्रुति हसन, ‘बकवास के लिए टाइम नहीं’
फ़िल्म में तापसी और अक्षय कुमार का फ़र्स्ट लुक सामने आया है। अक्षय ने कुअालालंपुर से शूटिंग की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नीरज और तापसी के साथ हैं। अक्षय ने इस तस्वीर के परिचय में लिखा है- क्रमश: द मास्टरमाइंड, द हीरो और द केमियो। टीम नाम शबाना कुआलालंपुर गलियों में काम करते हुए।
In order!! The MasterMind, The Hero and the Cameo… Team #NaamShabana workin it on the streets of #KualaLumpur 👊🏽 pic.twitter.com/axaeshuMQk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2016
नाम शबाना में तापसी इंटेलीजेंस एजेंट के किरदार में हैं। फ़िल्म में अक्षय का केमियो बिल्कुल उस तर्ज़ पर है, जैसा ‘बेबी’ में तापसी का होता है। ‘बेबी’ में नेपाल मिशन में तापसी उन्हें ज्वाइन करती हैं। उसी तरह ‘नाम शबाना’ में मलेशिया मिशन पर अक्षय तापसी को ज्वाइन करते हैं।
पढ़ें: देखें तसवीरें: हेमा मालिनी ने बनाया जन्मदिन, करीबी लोगों में सिमटा जश्न
पढ़ें: सोहा अली खान बोलीं, ‘मैं बहुत लोकप्रिय नहीं होना चाहती…’
फ़िल्म में अक्षय का लुक ‘बेबी’ वाला ही है, जबकि तापसी अपने प्रीवियस किरदार से थोड़ा डिफ़रेंट दिख रही हैं। तापसी की लास्ट फ़िल्म ‘पिंक’ है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है, वहीं अक्षय ‘रुस्तम’ के ज़रिए पर्दे पर नज़र आए थे। ‘रुस्तम’ को नीरज पांडेय ने को-प्रोड्यूस किया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS