मंडी। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने तीन अहम जल विद्युत परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके बाद पीएम मोदी पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मैं सोच रहा था कि आप मुझसे नाराज होंगे क्योंकि मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी, लेकिन यहां आकर आपके प्यार को देख कर मैं आप सबको सर झुका कर अभिनंदन करता हूं। आपका दिल हिमालय की तरह बड़ा और पवित्र है। सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर तरह हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है, पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 40 साल से लटके एक रैंक एक पेंशन को लागू करवाया। इसमें सेना की मदद हमने ली। हमने सेना के जवानों से इसपर चर्चा की और हमने कहा कि हम एक बार में नहीं दे पायेंगे। इस पर निर्णय हुआ कि इसका भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा। हम एक किस्त दे भी चुके हैं। इस मामले को लेकर कई सालों तक राजनीति हुई और वे कुछ फंड इसके लिए लाए भी, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी कि इसको लागू करने से कितने का आर्थिक बोझ आएगा, लेकिन हमने इसका सामाधान निकाल लिया।
प्रधानमंत्री का मंडी दौरा विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। पड्डल में रैली को भाजपा ने राजनीतिक परिवर्तन का नाम दिया है। पीएम के दौरे से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल चुनाव हैं और बतौर प्रधानमंत्री हिमाचल में ये उनका पहला दौरा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल भी हैं। पीएम मोदी हिमाचल के मंडी के बाद पंजाब के लुधियाना भी जाएंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS