नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को फिल्म में लिए जाने पर सफाई दी है. अपने एक वीडियो संदेश में करण जौहर कहते नज़र आ रहे हैं कि जब फिल्म शूट हो रही थी तब माहौल अलग था और अब कुछ और है.
वीडियो में करण यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी देशभक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे लिए सबसे पहले देश है.
करण ने कहा, ‘इस फिल्म के लिए 300 भारतीयों ने मेहनत किया जिसके बाद फिल्म तैयार हुई है. अगर फिल्म को रोका जाता है तो सभी लोगों के साथ नाइंसाफी होगी. करण ने आगे कहा कि मैं देश की सेना के जज्बे को सलाम करता हूं जिनकी वजह से हमारी सीमा सुरक्षित हैं. मैं आतंकवाद का विरोध करता हूं.’
करण ने कहा, ‘मैंने हमेशा महसूस किया है कि अपनी देशभक्ति को दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोगों में प्यार बांटिए और मैंने अपने काम के जरिए यही किया है.’
उन्होंने वीडियो में यह भी ऐलान किया है कि अब वे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद से ही एमएनएस और अन्य पार्टियां उन सभी फिल्मों का विरोध कर रही हैं जिनमें पाकिस्तानी कलाकार हैं. एमएनएस नेता अमे खोपकर ने कल धमकी देते हुए कहा था, ‘‘हम राज्य भर में फिल्म प्रदर्शित किए जाने का विरोध करेंगे. अगर किसी भी मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर ने फिल्म प्रदर्शित करने की हिम्मत की तो वे याद रखें की उनके मल्टीप्लेक्स ग्लास की मंहगी शीटों से सजे हैं.’’
पार्टी पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने और उन्हें बढ़ावा देने का समर्थन नहीं करती, इसलिए ऐसी फिल्मों का विरोध जारी रहेगा.
खोपकर ने कहा, ‘‘ हम शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ का विरोध भी करेंगे, जो जनवरी में रिलीज होने वाली है. ’’ पार्टी ने कहा कि सिंगल स्क्रीन थिएटरों ने करन जौहर की फिल्म प्रदर्शित न करने का पहले ही एलान कर दिया है, लेकिन मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों की ओर से ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. इसलिए एमएनएस ने इस पर अपना रूख साफ कर दिया है.
निर्देशक करन जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं .
Facebook
Twitter
Google+
RSS