छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक गांव में 36 वर्षीय विवाहिता से तीन युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बसना थाने के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि घटना 11 अक्टूबर को बसना थाना क्षेत्र के पिरडा गांव में हुई है. उस दिन महिला दशहरा के दौरान अपने माता-पिता के घर गई थी.
महिला बालोडबाजार-भाटापारा जिले के एक निजी स्कूल में रसोइया के तौर पर काम करती है.
बीती 11 अक्टूबर की रात पीड़िता अपनी बहन के साथ घर के पीछे शौच के लिए गई थी.
एसएचओ ने बताया कि तीन युवकों ने कथित तौर पर उसे जबरन अपनी कार में बैठाया और फिर उससे बलात्कार किया.
इसके बाद तीनों उसे घर के पास छोड़कर भाग गए.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान देवेंद्र (23) फरीद अली (25) और प्रिंस सलूजा (23) के तौर पर हुई है.
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने इस बाबत 14 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद देवेंद्र और फरीद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया. यह कार प्रिंस की है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS