खोजी वेबसाइट विकीलीक्स ने कहा है कि लंदन के इक्वेडोर दूतावास में कैद चार साल से कैद उसके संस्थापक जूलियन असांजे का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है। विकीलीक्स ने ब्रिटेन या अमेरिका का नाम न लेते हुए इसे सरकारी तत्वों की कार्रवाई बताया है।
स्वीडन में दुष्कर्म के आरोपों के बाद प्रत्यर्पण से बचने के लिए असांजे दूतावास में कैद होकर रह गए हैं। वेबसाइट ने एक ट्वीट में कहा कि वह आपात स्थिति से निपटने में कामयाब होगी लेकिन खुलासे करना बंद नहीं करेगी। विकीलीक्स के निशाने पर इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन हैं। हिलेरी के कार्यालय और उनके विदेश मंत्री रहते हुए निजी सर्वर का इस्तेमाल कर भेजे गए हजारों ईमेल विकीलीक्स ने सार्वजनिक किए हैं।
वेबसाइट सबसे पहले अमेरिकी सरकार और विभिन्न देशों में उसके राजदूतों के गोपनीय संदेशों को लीक कर सुर्खियों में आई थी। इससे खुलासा हुआ कि अमेरिका दुनिया के शीर्ष नेताओं की जासूसी कर रहा है और लीक से उससे काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। इक्वेडोर के दूतावास या लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इंटरनेट कनेक्शन काटे जाने के बारे में कोई बयान देने से इनकार कर दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS