गुरुग्राम। सदर थाना पुलिस ने सेक्टर-51 स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार, सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़ किया है। मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें 5 युवतियां शामिल हैं। पकड़ी गई 5 युवतियों में 2 विदेशी महिलाएं शामिल हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गुड़गांव पुलिस स्पा सेंटरों एवं गेस्ट हाउसों के पर विशेष नजर रखी रही थी। शिकायत मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई भी की जाती थी।
ऐसी ही सूचना रविवार देर रात पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-51 स्थित मकान न. 186 में आशियाना नाम के गेस्ट हाउस हाउस में छापा मारा और और गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक हालत में 5 युवक व 5 युवतियों को धर-दबोचा। छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस का प्रबंधक विक्रम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था धंधा
युवकों से पूछताछ के मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा था। इच्छुक लोगों के पास व्हाट्सअप के द्वारा युवतियों के फोटो भेजे जाते थे। पसंद आने पर उस युवती का रेट भी व्हाट्सअप के माध्यम से ही भेज दिया जाता था। सौदा तय होने पर ग्राहक को गेस्ट हाउस में आने पर युवती उपलब्ध करा दी जाती थी।
रेट के मुताबिक कमरे की व्यवस्था
गेस्ट हाउस में 3 मंजिल है। कमरों का रेट अलग-अलग निर्धारित था। सौदे के अनुसार कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। पकड़ी गई युवतियों में 2 विदेशी हैं। दोनों के पास से पासपोर्ट व वीजा अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं। इसे लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिसके द्वारा युवतियों की फोटो व रेट आदि ग्राहकों को भेजे जाते थे। फोन में इन युवतियों के फोटो व ग्राहकों से हुए मैसेज आदि भी उपलब्ध हैं।
सौजन्य से – जागरण
Facebook
Twitter
Google+
RSS