चेन्नई (एएनआई)। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच पानी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा कावेरी जल विवाद कोर्ट के आदेश के बाद भी सुलझता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज तमिलनाडु में विभिन्न राजनैतिक दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य के चेन्नई और थंजावुर में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करते हुए ट्रेनों की आवाजाही को बाधित कर दिया।
#CauveryIssue : Different Opposition parties stage 'Rail Roko' protest in Thanjavur (TN). pic.twitter.com/YhuSJmCkV1
— ANI (@ANI) October 17, 2016
आपको बता दें कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच पानी को लेकर लंबे समय से कावेरी जल विवाद चला आ रहा है। कनार्टक ने तमिलनाडु को पानी देने का फैसला तो कर लिया है लेकिन पूरी तरह से कोर्ट का आदेश नहीं माना है।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगाते हुए कर्नाटक को 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रोजाना 2000 क्यूसेक पानी तमिलनाडु को देने का फैसला देकर कर्नाटक को राहत दी थी। इससे पहले तक कर्नाटक को रोजाना 6000 क्यूसेक पानी देना होता था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS