सोनभद्र : शनिवार को 27 साल यूपी बेहाल, किसानों का कर्ज माफ, बिजली का बिल हाफ, समर्थन मूल्य का करो हिसाब के क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संदेश यात्रा का शुभारम्भ चाचा नेहरू पार्क में किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह ने की। वहीं, संचालन अमित चतुर्वेदी ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेश पति त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी के लिए देवरिया से दिल्ली तक खाट पंचायत के जरिए आमजन तक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में दौरा करने के लिए समय है लेकिन देश में कर्ज के भार से आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मिलने के लिए समय नहीं है। वहीं, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह ने कहा कि शनिवार से शुरू हुई राहुल गांधी की संदेश यात्रा 27 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशदेव पांडेय, ईश्वरी नारायण ¨सह, लवकुश प्रसाद केशरी, अनिल कुमार ¨सह, नामवर कुशवाहा, नूरुद्दीन खां, सोनी गुप्ता, श्रवण कुमार पांडेय, अविनाश पांडेय, कर्मराज ¨सह, अर¨वद ¨सह, पंकज मिश्र, प्रेमनाथ चौबे, ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी, जगदीश मिश्र, सुशील पाठक ने सभा को संबोधित किया।
सभा के दौरान जीतन खरवार, भोला प्रसाद गुप्ता, आशुतोष कुमार दुबे, धीरज पांडेय, कौशलेश पाठक, श्रीप्रकाश ¨सह, देवेंद्र गुप्ता, देवेंद्र ¨सह, जितेंद्र बहादुर ¨सह, कुमुद तिवारी, कमलावती देवी, सुनीता तिवारी, विजय शंकर श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS