अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गुजरात में 16 अक्टूबर की रैली से पहले सूरत शहर में ऐसे पोस्टर लगाये गए हैं जिसमें उनकी तस्वीर बुरहान वानी, हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन के साथ लगाई गई।पोस्टर में केजरीवाल को ‘पाकिस्तान का हीरो’ बताया गया है। बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार की शाम में सूरत के वराछा एक जनसभा को संबोधित करना है।
‘आप’ ने जहां बीजेपी पर आरोप लगाया कि इन ‘अपमानजनक’ पोस्टरों के लिए वह जिम्मेदार है। बीजेपी ने दावा किया कि इन्हें आम जनता ने लगाया है क्योंकि वे तब काफी आहत हुए थे जब केजरीवाल ने नियंत्रण रेखा के पार सेना के लक्षित हमले का सबूत मांगा था।
हालांकि बीजेपी ने कहा कि ‘केजरीवाल विरोधी’ लोग ‘आप’ और उसके नेताओं के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए आगे आ रहे हैं। गुजरात बीजेपी संयोजक हषर्द पटेल ने कहा कि केजरीवाल ऐसी नौटंकी करने के लिए जाने जाते हैं। अगर वह साल या सप्ताह में तीन बार भी गुजरात का दौरा करते हैं तब भी हमें कोई परवाह नहीं। ये पोस्टर लोगों की केजरीवाल के राष्ट्र विरोधी रूख के खिलाफ स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। उन्हें ऐसा स्वागत भारत में किसी भी स्थान पर मिलेगा। हालांकि पाकिस्तान में उनका शानदार स्वागत होगा।
उन्होंने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि अगर उनकी रैली में कुछ भी गलत होता है तो वह हमारे नेताओं को जिम्मेदार ठहराएंगे और कहेंगे कि ऐसा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर किया गया। उन्होंने इसके लिए आलेख तैयार रखा होगा, अगर चीजें उनकी योजना के अनुरूप नहीं हुईं। इससे पहले सूरत में ऐसे बैनर लगे थे जिसमें आप नीत दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों का ‘संदिग्ध’ अतीत दिखाया गया था। पटेलों के प्रभुत्व वाले वराछा क्षेत्र की कुछ सोसाइटियों में कुछ दिनों पहले ऐसे पोस्टर लगाये गए थे जिसमें केजरीवाल को परिसरों में प्रवेश करने को लेकर चेतावनी दी गई थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS