नई दिल्ली। आपका पसंदीदा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस रविवार को शुरू होने वाला है। ये बिग बॉस 10 जिसे इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। ‘बिग बॉस’ के इस सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस बार शो में खास बात ये है कि घर में कोई सिलेब्रिटी नहीं बल्कि आम लोग शामिल होने वाले हैं। जिनकी लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस घर में एंट्री करने वालों में कोई टीचर है तो कोई सिंगर तो कई एंटरटेनर।

‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन की लॉन्चिंग में सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. बिग बॉस ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दीपिका दर्शकों से यह कहते हुए दिख रही हैं कि वे बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए तैयार रहें. क्लिप में पीकू स्टार कहती दिख रही हैं, ‘भारत के लोगों व सेलिब्रिटी के बीच कश्मकश में मैं शो में रोमांच व एक्शन का तड़का लगाऊंगी.’

‘बिग बॉस’ ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि- सलमान खान के मूव्स और रेमो डिसूजा का डायरेक्शन… दोनों साथ मिलेंगे तो बिग बॉस में होगा धमाकेदार परफार्मेंस. रविवार रात 9 बजे.

‘बिग बॉस’ के घर की पहली झलक कल शाम खुद शो के होस्ट सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर दिखाई है.

तस्वीर में सलमान खान ‘बिग बॉस’ के घर को देखते हुए नजर आ रहे हैं. ये घर मुंबई के लोनावला में स्थित है. जहां इस बार आम और खास चेहरे इस के घर के सदस्य होंगे.

सलमान खान के हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीरों में दिख रहे ‘बिग बॉस’ के घर में बेहद ही शानदार तरीके से सिंटिग अरेंजमेंट की गई है.

तो दर्शकों का इंतजार अब खत्म होता है… अपने पसंदीदा स्टार सलमान खान को दर्शक इस शो में शनिवार और रविवार को देख पाएंगे.

तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक कलर के सूट में डांस के पोज में नजर आ रहे हैं.

मशहूर रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का 10 वां सीजन रविवार से आपके टीवी स्क्रीन दस्तक देने वाला है. ‘बिग बॉस’ के ओपनिंग शो में सलमान खान के परफॉरमेंस की शानदार तस्वीरें आ गई हैं. सलमान खान इन तस्वीरों में बेहद ही धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS