आल्मेरे। प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए शुक्रवार को डच ओपन ग्रां प्रि बैडमिंटन के अंतिम चार में अपनी जगह बना ली है।
इसके अलावा सिंगल्स मुकाबलों में डिफेंडिंग चैंपियन अजय जयराम भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। जयराम को इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त है। वह इस टाइटल को तीन बार अपने नाम कर चुके हैं।
जयराम ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के आठवीं वरीयता प्राप्त कोहेलो डि ओलिवीरा को 21-15, 21-18 से मात दी। यह मैच केवल 32 मिनट में ही खत्म हो गया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पांचवी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा।
वहीं, चौथी वरीय चोपड़ा और सिक्की की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस रोनन लबार और औद्रे फोंटेन की जोड़ी को 21-10, 10-21, 12-17 से पराजित किया। प्रणव-सिक्की की जोड़ी ने भारत भारत को खुशी दी तो दूसरी ओर निराशा भी झेलनी पड़ी।
बी सुमित रेड्डी और मेघना जे की जोड़ी को जर्मनी के मार्विन इमिल और बिर्गेट के हाथों 7-21, 10-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS