अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने आज राज्य के 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और अगस्त में सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में एक विशेष अदालत द्वारा आरोपमुक्त किए गए राजकुमार पांडियान को जूनागढ़ रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त कर दिया.
राज्य के गृह विभाग की ओर से आज रात जारी अधिसूचना में कहा गया कि पांडियान फिलहाल मुंबई में गुजरात औद्योगिक विकास निगम के संपर्क अधिकारी हैं.
गुजरात पुलिस आवासीय निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अभय चुडासमा को पंचमहल रेंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त शिवानंद झा को खुफिया विभाग का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाकर गांधी नगर भेजा गया है.
तकनीकी सेवाओं के एडीजीपी के तौर पर तैनात एके सिंह को अहमदाबाद का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है.
सूरत के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया का भी तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर सतीश कुमार शर्मा को सूरत का नया पुलिस प्रमुख बनाया गया है.
वहीं, ई राधाकृष्णन के स्थान पर गांधी नगर रेंज के आईजी मनोज शशिधर को वडोदरा का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS