लखनऊ: समाजवादी पार्टी की आलाकमान का तालमेल बिगड़ तो चुका ही था की अभी फिर सपा की साइकिल डगमगाती दिखी. अबकी बार ये डगमगाहट सार्वजानिक तौर पर निकल कर सामने आई. राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि के दौरान आज लोहिया पार्क में आयोजित एक समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक दूसरे से दूरी बनाये रखी.
अखिलेश पहले विक्रमादित्य मार्ग पर लोहिया ट्रस्ट गये और समाजवादी नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बाद में वह डा लोहिया के सम्मान में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में भाग लेने लोहिया पार्क पहुंचे। लोहिया पार्क में मुख्यमंत्री ने डा लोहिया को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर उनके चाचा और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव मौजूद थे।
अखिलेश ने उनसे नजरे नही मिलायी और श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद वहां से चले गये। हालांकि शिवपाल अपने बडे भ्राता और सपा मुखिया का समारोह स्थल पर पहुंचने का इंतजार करते रहे। अखिलेश के जाने के बाद वहां पहुंचे श्री मुलायम सिंह यादव ने डा लोहिया को श्रद्धासुमन अर्पित किये। यादव ने अपने संक्षिप्त संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि वे जनता के बीच जाने के बजाय वरिष्ठ नेताओं की खुशामद में लगे रहते है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह और अहमद हसन समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS