नई दिल्ली। मोहम्मद कैफ की कप्तानी में छत्तीसगढ़ ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच जीतने का गौरव हासिल किया है, और त्रिपुरा को नौ विकेट से हराया है। सत्र 2016-17 के लिए छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था, और मोहम्मद कैफ को टीम का कप्तान बनाया गया था।
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की कप्तानी करते हुए मोहम्मद कैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले कैफ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 26 रन की ज़रूरत थी, और कैफ मैच में 27 रन बनाने में कामयाब रहे। कैफ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 178 मैच खेलकर करीब 40 की औसत से 10,001 एक रन बनाए हैं, जिनमें 19 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं।
मोहम्मद कैफ के 10,000 प्रथम श्रेणी रन पूरे होने पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने ही अंदाज़ में बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘10,000 फर्स्ट क्लास रन बनाने पर मोहम्मउद कैफ जी को बधाई… 9,000 रन तो दौड़-दौड़कर ही भागे होंगे… क्या ‘पकड़म-पकड़ाई’ आपका दूसरा पसंदीदा खेल है…?’
Congrats @MohammadKaif ji,on 10,000 first-class runs.9000 to Daud Daud ke hi bhaage honge.Is pakdam pakdai ur 2nd fav sport?#MehnatiBatsman pic.twitter.com/ddts5INiOZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 9, 2016
सहवाग के ट्वीट का जवाब मोहम्मद कैफ ने भी उन्हीं के अंदाज़ में देने की कोशिश की, और लिखा, ‘हा हा हा, थैंक्स. वीरू… आपकी तरह चौके-छक्के से 80 प्रतिशत रन बनाना और छक्के से 300 करना तो किसी के बस की नहीं है…’
Hahaha,thanks Viru.
Aapki tarah Chauke Chakke Se 80% run banana, aur chakke Se 300 karna to kisi ke bas ki nahi hai. https://t.co/Op9mTobdgB— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 9, 2016
सहवाग के अलावा भी भारत के कई दिग्गजों ने मोहम्मद कैफ को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बधाई दी। टीम इंडिया में कैफ के पुराने साथी युवराज सिंह, हरभजन सिंह के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच अनिल कुंबले समेत बहुत-से क्रिकेटरों ने कैफ को ट्विटर पर बधाई दी।
वैसे, साल 1969 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी टीम को रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में पहली बार जीत हासिल हुई हो। इससे पहले 1968 के सत्र में पंजाब ने यह गौरव हासिल किया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS