नई दिल्ली। भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय को आईएसएसएफ चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने चैंपियनों का चैंपियन कहते हुए बधाई दी है।
भारत के पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली है। उन्होंने रविवार को फाइनल में करीबी मुकाबले में सर्बिया के दामिर मिकेट को 10 मीटर पिस्टल मुकाबले में 29.6, 28.3 से हराया।
इटली के बोलगना में इस जीत के लिए जीतू राय को ट्रॉफी के साथ-साथ 5000 यूरो का नकद ईनाम भी मिला है। चैम्पियंस ट्रॉफी में विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने वाले निशानेबाज हिस्सा लेते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में से एक में भाग लेना था। पिस्टल मुकाबलों में जीतू जबकि आईएसएसएफ राइफल चैम्पियंस ट्रॉफी रूस के सर्जेइ कामेनस्की वियजी रहे।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने जीतू की जीत पर उन्हें बधाईयां देते हुए ‘चैंपियनो का चैंपियन’ का तमगा दिया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS