नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने वाले भारत के प्रस्ताव पर दोबारा वीटो लगा कर ‘तकनीकी रोक’ लगाने वाले चीन ने इस पर सफाई दी है।
चीन का कहना है कि इस प्रस्ताव पर अलग-अलग विचार है।
समाचार एजेंसी पीटीआई को लिखित प्रश्न के जवाब में चीन ने कहा है कि भारत की ओर से मार्च में दिए गए आवेदन पर अभी अलग-अलग विचार हैं।
तकनीकी रोक लगाने से कमेटी को इस मामले पर संबंधित पक्षों से बात और विचार करने के लिए और वक्त मिल जाएगा। हालांकि चीन की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि मसूद को अंतरराष्ट्री आतंकी घोषित करने को लेकर भारत के प्रस्ताव पर कौन सा देश, किस पहलू पर चर्चा करना चाहता है।
चीन की ओर से लगाई गई यह तकनीकी रोक लगाने से तीन महीने की रोक और लग गई है।
14 देश हैं पक्ष में
बता दें कि इससे पहले चीन ने 6 माह पहले भी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी करने संबंधित भारत के प्रस्ताव पर वीटो का प्रयोग किया था।
संयुक्त राष्ट्र की 1267 कमेटी के अंतर्गत इस प्रस्ताव के पक्ष में 14 देश हैं किन्तु चीन फिलहाल इसके विरोध में है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS