संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 8 अक्तूबर को सीरिया संबंधी दो प्रस्तावों पर मतदान किया, लेकिन दोनों प्रस्ताव पारित नहीं हो सकें। संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि ल्यु चेहयी ने सीरिया समस्या के राजनीतिक समाधान की प्रक्रिया बढ़ाने की अपील की।
सुरक्षा परिषद ने उसी दिन फ्रांस व स्पेन द्वारा तैयार एक प्रस्ताव और रूस द्वारा तैयार एक प्रस्ताव पर मतदान किया। दोनों प्रस्तावों का विषय सीरिया से संबंधित है, लेकिन दोनों पारित नहीं हो पाये। मतदान के बाद ल्यु चेहयी ने कहा कि सीरिया के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को राजनीतिक समाधान पर कायम रहना और सीरिया से संबंधित विभिन्न पक्षों से वार्ता के जरिए संकट का निपटारा करने की अपील करनी चाहिए।
ल्यु चेहयी ने यह भी कहा कि सीरिया के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की कार्रवाई सचमुच स्थिति को ठीक करने, संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवीय राहत, इस्लामिक स्टेट यानी आईएस समेत सभी आतंकवादी संगठनों पर प्रहार करने के लिए लाभदायक होना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया मध्य पूर्व क्षेत्र का अहम देश है। सीरिया की शांति व स्थिरता की बहाली सीरिया, क्षेत्रीय देशों व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों के अनुरूप है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS