लंदन: हिजाब पहनी युवती पर दिनदहाड़े नस्लीय हमला
ब्रिटेन में हिजाब पहने एक मुस्लिम युवती pआर नस्लीय हमला होने का मामला सामने आया है। लंदन में एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर दिन के उजाले में दो लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और हिजाब उतारकर भाग निकले।
नस्लीय भावना से प्रेरित हमला मानकर स्कॉटलैंड यार्ड मामले की जांच कर रही है। नस्लीय हमले का शिकार हुई युवती की उम्र 20 साल है। पीड़ित घटना के बाद से सदमे में है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव बेन कजिन ने कहा, ‘सरेआम सड़क पर इस तरह का हमला चौंकाने वाला है। नस्लीय और धर्म से प्रेरित अपराध को सहन नहीं किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों से अपील है कि वे पुलिस को इस हमले के बारे में जानकारी दें।’
28 सितंबर की शाम को युवती एक महिला मित्र के साथ जा रही थी जब यह हमला हुआ। सड़क पार करते ही दो लोग उनके पास पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक संदिग्ध ने युवती के हिजाब को उतार दिया। पहला संदिग्ध श्वेत था और उसकी उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों की कद, काठी की जानकारी भी लोगों से शेयर की है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS