कश्मीर में एक बहतरीन नज़ारा देखने को मिला. साथ आकर कुछ कश्मीरी युवकों ने बचाई सेना के जवान की जान जब एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
कश्मीर में आम लोगों और सेना के बीच हालात कुछ सामान्य नहीं चल रहे हैं लेकिन इसका असर रविवार आम जिंदगी में देखने को नहीं मिला। जब सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सेना का एक जवान फंस गया। इसके बाद वहां मौजूद कश्मीरी युवकों ने सेना के उस जवान की जान बचाई। यह हादसा श्रीनगर बाईपास के पास लसजन एरिया में हुआ।
#WATCH Locals rescue army jawans in Lasjan area after army truck met with an accident near Srinagar highway (J&K) (Source: Amateur video) pic.twitter.com/vZ5lpDsadR
— ANI (@ANI) October 9, 2016
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सेना का वाहन लसजन से जा रहा था तो ड्राइवर का उसमें से कंट्रोल खो गया और पेड़ से जा टकराया। इसके बाद सेना का एक जवान क्षतिग्रस्त ट्रक में फंस गया। ट्रक में मौजूद सेना के जवानों ने उस फंसे हुए घायल सैनिक को निकालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।
अधिकारी ने बताया कि जब इस सड़क दुर्घटना की जानकारी जब कश्मीरी युवकों को मिली तो वह घटनास्थल पर पहंचें। इसके बाद सेना के दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ ट्रक खड़ा किया और उसमें से घायल सैनिक को बाहर निकाला।
इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस घटना का वीडियो यू-ट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया जा रहा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS