सात बार के चैंपियन भारत ने शनिवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने दूसरे मुकाबले में अपनी पहली जीत हासिल की.
भारत ने ग्रुप-ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 54-20 से करारी मात दी. ये मैच अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टाडिया में खेला गया.
इस मैच में भारत शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा. उसने लगातार 10 अंक हासिल किए. पहले हाफ खत्म होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 32-7 की बढ़त बना ली थी.
पहले हाफ में सिर्फ सात अंक हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे हाफ में थोड़ा वापसी की और 13 अंक हासिल किए, जबकि भारत ने दूसरे हाफ में 22 अंक अपने खाते में जोड़े. भारतीय टीम ने रेड से 35 अंक जोड़े जबकि ऑस्ट्रेलिया ने रेड से 20 अंक हासिल किए.
इसके अलावा मेहमान टीम टैकल, ऑल आउट से एक भी अंक नहीं जुटा पाई. उसे कोई भी अतिरिक्त अंक हासिल नहीं हुआ. भारतीय टीम टैकल से 10, ऑल आउट से आठ अंक लेने में सफल रही. वहीं उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला.
गौरतलब है कि अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को भारत दक्षिण कोरिया से मैच के अंतिम पलों में हार गया था. इस मैच में भारत को 32-34 से हार मिली थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS