हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने एक्ट्रेस एंजेलिना जोली से अलगाव के बाद अपने छह बच्चों से मुलाकात। उन्होंने उनके साथ बेहतरीन पल बिताए। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के हवाले से सूत्र ने कहा, ‘ब्रैड इस दुनिया में सबसे ज्यादा अपने बच्चों से प्यार करते हैं और वे उनके लिए किसी भी चीज से बढ़कर अहमियत रखते हैं। वह अपने बच्चों का साथ पाने के लिए हमेशा कुछ भी करेंगे।’
गौरतलब है कि जोली ने 19 सितंबर को पिट से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। जोली ने बच्चों के संरक्षण की मांग की है। बाल एवं परिवार सेवा विभाग (डीसीएफएस) द्वारा अस्थायी रूप से 20 अक्टूबर तक बच्चों का संरक्षण जोली को दिया गया है।
बच्चों से पिट के मिलने के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि डीसीएफएस के निर्देश के अनुसार, बच्चों से मुलाकात के दौरान पिट के साथ थेरेपिस्ट रहे होंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS