इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. भारत के पास 529 रनों की बढ़त हासिल है.
मार्टिन गप्टिल (17) और टॉम लाथम (6) क्रीज पर हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 557 के स्कोर पर घोषित की. कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्या रहाणे (188) रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा स्पिनर मिशेल सैंटनर को एक विकेट मिला.
रवींद्र जडेजा की गलती के कराण कीवी टीम को पांच रन ज्यादा दिए गए. जडेजा बल्लेबाजी करते समय पिच के डेंजर जोन में रन लेने किए दौड़ने लगे. उन्होंने ऐसा दो बार किया. जिस पर अंपायर ने पांच रन पेनल्टी लगा दी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अपनी पारी जीरो के बजाए पांच रन से शुरू की.
कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 557 रन का पहाड़ जैसा स्कोर रखने में कामयाब रही. खेल के दूसरे दिन भारत के सिर्फ दो विकेट गिरे. रोहित शर्मा (51) और रवींद्र जडेजा (17) रन बनाकर नॉटआउट लौटे. रोहित शर्मा ने सीरीज में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई.
इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (241*) और वीवीएस लक्ष्मण (178) के पास था. जो उन्होंने 2003-04 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.
विराट कोहली ने शानदार 211 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी कप्तानी में दूसरा दोहरा शतक लगाया. इससे पहले जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में पहला दोहरा शतक लगाया था. वो 200 रन बनाकर आउट हुए थे.
कप्तान विराट कोहली के बाद शतक लगाने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे पर थी और उन्होंने अपने करियर का आठवां शतक लगाया. रहाणे ने अपने इस शतक को पूरा करने लिए 210 गेंदों का सामना किया. उन्होंने बेहतरीन 188 रनों की पारी खेली. रहाणे ने पिछला शतक 108 नॉटआउट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में किंग्सटन में लगाया था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, ल्यूक रॉन्ची, मिशेल सैंटनर, जे नीशाम, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट और जीतन पटेल.
Facebook
Twitter
Google+
RSS