नई दिल्ली। नॉर्वे की प्रधानमंत्री संसद में पोकेमॉन गो खेलते पकड़ी गई हैं। ये कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई हो।
पोकेमॉन गो का ऐसा क्रेज, पीएम भी नहीं बच सकी
इससे पहले सरकार के ही एक सदस्य को भी ये खेल खेलते हुए पकड़ा गया था। लेकिन इस बार खुद नॉर्वे की प्रधानमंत्री ही इसमें पकड़ी गई हैं।
पूरा घटनाक्रम उस समय सामने आया जब नॉर्वे की संसद में खास मुद्दे पर बहस चल रही थी। उसी दौरान प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग की तस्वीरें सामने आई जिसमें वह पोकेमॉन गो खेलती नजर आ रही थी।
हालांकि ये किसी से छुपा हुआ नहीं है कि पोकेमॉन गो नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग का पसंदीदा खेल है। वह इसकी बड़ी फैन हैं। इससे पहले जब वह स्लोवाकिया के आधिकारिक दौरे पर थी उस समय भी वह ये गेम खेलती हुई नजर आई थी।
नॉर्वे की ही एक और राजनीतिज्ञ बैठक में खेल रही थी पॉकेमॉन गो
ये पहली बार नहीं है जब नॉर्वे की कोई राजनीतिज्ञ इस तरह से संसद में पोकेमॉन गो खेलते हुए पकड़ी गई हों। इससे पहले नॉर्वे के लिबरल पार्टी की नेता ट्राइन स्केई ग्रेंड भी इस गेम को खेलते हुए मिली थी।
वह अगस्त में उस समय इस खेल को खेलती नजर आई जब राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बैठक चल रही थी। उस समय पोकेमॉन गो का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था।
ग्रेंड ने इस खबर के बाद सफाई देते हुए कहा था कि हम महिलाएं हैं और हम एक समय में दो काम आराम से कर सकते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS