लाहौर: पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान और उनकी पत्नी सदाफ खान ने अपनी दूसरी संतान का स्वागत किया है. उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. सामचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, अभिनेता के मैनेजर ने बताया कि बच्ची का जन्म मंगलवार को हुआ है.
साल 2005 में शादी रचाने वाले इस जोड़े को अयान नाम का एक बेटा भी है. खबरों के अनुसार, फवाद भारत से कुछ महीने पहले ही अपने गृहनगर लाहौर के लिए रवाना हो गए.
फवाद भारत में काम करने वाले उन पाकिस्तानी कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत में काम किया और 19 जवानों की शहादत वाले 28 सितंबर को हुए उड़ी हमले में निंदा करने से खुद को दूर कर लिया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS