कोलकाता में हुए दूसरे टेस्ट मैच में घायल हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर अब इंदौर टेस्ट के लिए टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है. इससे पहले बल्लेबाज शिखर धवन भी अंगूठे में चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. धवन के स्थान पर भारतीय टीम में कर्नाटक के करुण नायर को शामिल किया गया है.
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को न्यूजीलैंड पर 173 रनों से जीत दिलाने में भुवनेश्वर ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, पीठ में दर्द की समस्या के कारण उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले शार्दुल अब तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे, जो आठ अक्टूबर से इंदौर में खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम ने कानपुर और कोलकाता टेस्ट मैचों में जीत हासिल करते हुए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना रखी है और इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS