एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट भांडाफोड़ हुआ। उस रैकेट में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एक अधिकारी पकड़ा गया। अधिकारी के साथ बेंगलूरू के एक साइंटिस्ट और उसकी पत्नी को भी पकड़ा गया है।
एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का बुधवार (05 अक्टूबर) को भांडाफोड़ हुआ। उस रैकेट में इंडियन एयरफोर्स (आईऐएफ) का एक अधिकारी पकड़ा गया। अधिकारी के साथ बेंगलूरू के एक साइंटिस्ट और उसकी पत्नी को भी पकड़ा गया है। तीनों को एक्सटेसी नाम का ड्रग्स रैकेट चलाने का दोषी पाया गया। तीनों लोगों के घर से लगभग 230 करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद किए गए हैं। जिस एयरफोर्स विंग कमांडर को पकड़ा गया है उसका नाम राजशेखर रेड्डी है। उसे महाराष्ट्र से पकड़ा गया। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एयरफोर्स उसपर पिछले कई दिनों से नजर बनाए हुए थे। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों ने हैदराबाद में अपना हेड ऑफिस खोल रखा था। वहीं पर ड्रग्स बनाया जाता था। इन ड्रग्स को मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में सप्लाई किया जाता था।
खबर के मुताबिक, यह रेड शुक्रवार को की गई थी। जो ड्रग्स पकड़ा गया उसके एक किलो माल की कीमत 18-20 लाख रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि रिसर्च साइंटिस्ट वेंकेट रामा राव इस पूरे गिरोह का सरगना था। वह और राजशेखर रेड्डी दोनों क्लासमेट थे। रेड्डी की बेंगलूरू में पोस्टिंग होने पर दोनों की फिर से मुलाकात हुई थी। रेड्डी ही सप्लाई का सारा काम देखा करता था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS